विकासनगर :
यमुना नदी में अवैध खनन करने के लिए उतारी गई जेसीबी मशीन के विरुद्ध अभियान चलाने पर मां यमुना रक्षक संघ के पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला किये जाने के आरोप लग रहे हैं l
मां यमुना रक्षा संघ के अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने बताया कि, हाई कोर्ट के आदेश होने के बावजूद यमुना नदी में खनन माफियाओं के द्वारा रात्रि में चलाई जा रही जेसीबी मशीन के विरुद्ध उन्होंने अभियान चलाया और यमुना नदी में निगरानी की l
जिसमें पाया कि, माफिया जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खनन कर रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस चौकी डाकपत्थर और कोतवाली विकासनगर में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की l
वही खनन माफियाओं ने मां यमुना रक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप द्विवेदी और प्रदेश अध्यक्ष वाहीद कुरेशी पर हमला किया l जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में ही डीजीपी से की थी और सुरक्षा की मांग भी की थी एवं एक तहरीर भी खनन माफियाओं के विरुद्ध डाकपत्थर चौकी में दी थी l
लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि, उन्होंने मां यमुना रक्षक संघ के पदाधिकारियों से माफी मांगने के बहाने उन्हें जीवनगढ़ ग्राम प्रधान सारा सोहेल पाशा के घर बुलवाया और वहां अचानक उन पर नवाबगढ़ और जीवनगढ़ के दर्जनों खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया l
युवा समाजसेवी संदीप द्विवेदी ने बताया कि, इस हमले में मां यमुना रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वाहिद कुरैशी को गंभीर चौट लगी और उन्हें गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया l लेकिन सरकारी अस्पताल की व्यवस्था खराब होने के कारण उन्हें कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है l
पुलिस के द्वारा अभी तक आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की है और अपराधी बेखौफ खुले घूम रहे हैं l
वही सरकारी अस्पताल में मां यमुना रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष को देखने के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल भी पहुंचे जहां उन्होंने सरकारी अस्पताल और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए l उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से यह खनन का काला कारोबार चल रहा है l
गौरतलब है कि, हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने भी उत्तराखंड में अवैध खनन में राजनेताओं और अधिकारीयों के मिलीभगत के खुलेआम आरोप लगाए थे l इस हमले से उत्तराखंड जैसे शांत राज्य की क़ानून व्यवस्था धवस्त होती दिखाई दे रही है l
राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने भी भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए मांग की है कि यदि वायरल वीडियो में घायल युवा सत्य बोल रहा है तो उसके आरोपों के आधार पर जांच एवं सख्त कार्यवाही सरकार को करनी चाहिए l
उन्होंने प्रश्न किया कि, क्या मुख्यमंत्री इस प्रकरण में सख्त कार्यवाही करने की हिम्मत दिखा पाएंगे? उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में घायल युवा खुलेआम मुन्ना सिंह चौहान का नाम ले रहा है l
प्रश्न यह है कि वह किस मुन्ना सिंह चौहान के बारे में बोल रहा है? उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और पुलिस प्रशासन से भी आग्रह किया है कि अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की बुरी घटनाएं शांतिप्रिय विकास नगर में घटित ना हो, क्योंकि यमुना जैसी पवित्र नदी में जेसीबी मशीन लगाकर खनन करने का कोई औचित्य नहीं है l
स्पष्ट नियम है कि, रात में खनन प्रतिबंधित है फिर भी खुलेआम सारी रात खनन होता है, प्रशासन खनन माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें ताकि जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास दोबारा कायम हो सके l पुलिस प्रशासन को किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं आना चाहिए और अपने कर्तव्य का दायित्व का पालन करना चाहिए l