स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में सौन्दर्यकरण के नाम पर लगाए गए 200 लैम्पों में जमा पानी को सोशियल मीडिया में किरकीरी होने के बाद ड्रिल कर निकाला जा रहा है । कुल 200 पोलों के 400 लैम्पों में से ड्रिल कर पानी निकाला जा रहा है ।
नैनीताल के सौन्दर्यकरण के लिए झील के चारों तरफ से 200 स्टैंड लगाए गए जिसमें 400 बिक़ली के लैंप लगाए गए हैं । एक वर्ष से भी अधिक समय पहले लगाए गए इन पोस्टों का महज कुछ मिनट के लिए ‘न्यू ईयर ईव’ के समय टैस्टिंग के लिए जलाया गया ।
जानकारी के अनुसार ए.डी.बी.पर्यटन विंग ने इसे बनाकर अभी तक न तो नगर पालिका और न ही पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किया है । लैंप देखरेख की कमी के चलते पानी से लबालब भर गए हैं । सोशियल मीडिया में भी सरकारी सिस्टम की फिजूलखर्ची और लापरवाही पर खूब आलोचना हुई । आज अचानक विभाग ने इसका संज्ञान लेते हुए सभी लैम्पों में ड्रिलर से छेद करके पानी निकाल दिया ।
झील के चारों तरफ, पहले से लगे स्ट्रीट लाइट के कई पोलों के बावजूद इन नए पोलों को लगाने के खिलाफ भी शहर में काफी चर्चाएं हुई थी । नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि अभी ये लैंप उन्हें ट्रांसफर नहीं हुए हैं । लिहाजा वो इसपर कोई बयान नहीं दे सकते । इसके अलावा ए.डी.बी.के अधिकारी श्री.शर्मा ने संभवतः व्यस्तता होने के कारण फोन काट दिया था ।