इंद्रजीत असवाल
सतपुली ।
नगर पंचायत सतपुली में जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्थान द्वारा टेली मेडिसिन सेवा की जानकारी के लिए पौड़ी रोड़ स्तिथ होटल में बैठक व प्रेस वार्ता की गयी ।
इस दौरान जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्थान द्वारा टेली मेडिसिन सेवा के अध्यक्ष मनीष खण्डूरी ने कहा कि, पहाड़ी क्षेत्रों में डॉक्टरों का आभाव है जिससे ग्रामीण लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है । जिसके चलते हमारी संस्था द्वारा मेड़ोन गो स्मार्ट हेल्थ ग्रिड के सहयोग से निशुल्क टोल फ्री नम्बर के जरिये लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देंगे, जिसमें 20 कॉल पर मरीजो को देखा जायेगा ।
साथ ही कहा, ग्रामीण क्षेत्रो में स्वयंसेवी के माध्यम से भी टेली मेडिसिन सेवा के लिए ग्रामीणों की मदद की जायेगी ।विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर मनीष खंडूरी ने कहा पार्टी लड़वायेगी तो जरूर लड़ेंगे।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमिटी पौडी कामेश्वर राणा, नगर अध्यक्ष सुरजन सिंह रौतेला, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रतीक बिष्ट, नगर पंचायत वार्ड सदस्य आरती पंवार, सुलोचना देवी, राजकमल, शशिभूषण अंथवाल, धीरज माही, बृजमोहन नेगी आदि उपस्थित रहे ।