Ad
Ad

पर्यटन नगरी को कूड़े से मुक्त करने के लिए सड़कों पर खुद उतरे व्यापारी

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

उत्तराखंड में प्रतिष्टित पर्यटन नगरी को चारों तरफ फैले कूड़े से मुक्त करने के लिए व्यापारी खुद सड़कों पर उतर गए हैं । उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के कार्य बहिष्कार के बाद नैनीताल में चारों तरफ कूड़ा फैला हुआ है ।

नैनीताल में इनदिनों आप जगह जगह कूड़ा फैला हुआ देख सकते हैं । इसका कारण उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों पर स्वच्छ मित्रों का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठना है । नैनीताल में पर्यटन सीजन चल रहा है और कूड़ादान फुल हैं ।

स्वच्छकों का चार दिन से राज्य सरकार के खिलाफ धरना चल रहा है । कर्मचारियों ने चार दिनों से कार्यबहिष्कार किया है जिसके कारण चारों तरफ कूड़ा फैला हुआ है और उससे दुर्गन्ध आ रही है । व्यापारियों ने हालातों को देखते हुए इस कूड़े को खुद ही साफ करने की ठान ली है ।

आज तल्लीताल बाजार में व्यापारियों ने खुद गंदा कूड़ा उठाकर बाजार को साफ सुथरा बनाने की कोशिश की । व्यापारियों ने खुद कूड़ा उठाकर कूड़ा गाड़ी में डाला और नजदीकी कूड़ेदान तक पहुंचाया । व्यापारियों का कहना था वो स्वछको की मांगों का तो समर्थन करते हैं लेकिन पर्यटन नगरी को गंदा नहीं देख सकते ।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts