रिपोर्ट / बिजेंद्र राणा
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज विकासखंड भीम ताल में माo ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट जी द्वारा जल निगम एवम जल सस्थान , लघु सिंचाई सहित ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि ग्रामीण क्षेत्रों में होटल स्वामी,रिसॉर्ट स्वामी, बिल्डर, व स्कूल आदि अपना कूड़ा नालों, जल श्रोतों में, या जंगल में फेंक रहे हैं। जिससे पर्यावरण के साथ पेयजल भी दूषित हो रहा है।
वर्षा का मौसम है, बीमारियो का फैलने का भी डर बना रहता है इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही सभी ऐसे लोगों को चयनित किया जाएगा ,जो अपने सस्थान की गंदगी गावों में फैलाकर महामारी को न्योता दे रहे हैं ।
प्रमुख डा हरीश सिंह बिष्ट जी द्वारा कहा गया कि शीघ्र ही ब्लॉक में वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की मौजूदगी में चयनित व्यवसाइयों के साथ बैठक आयोजित कर समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जाएगा ।जो सहयोग नहीं करेगा, उसके खिलाफ अति शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मे खo विo अधिo रमेश भट्ट जी सहायक खo विo अधिo पंत जी, सहित प्रधान हेमा आर्य, जया बोहरा, पूरन चंद्र भट्ट, ललित मोहन , महेश भंडारी, पुरन लाल, कमल गोस्वामी,, बिनोद कुमार,प्रदीप आर्य , दिनेश आर्य अमित कुमार, राधा कुल्याल, राजू कोटलिया आदि उपस्थित रहे , वही प्रमुख जी द्वाराअन्य विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई ।