रिहायशी क्षेत्र में चहलकदमी करता गुलदार। देखें वीडियो

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में रानीखेत में एक गुलदार वीडियो बना रहे व्यक्ति की सिटी सुनकर रुक गया । कुछ देर देखने के बाद गुलदार उठकर वापस लौट गया ।

       अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित चिलियानौला गांव के रिहायशी क्षेत्र में एक गुलदार कैमरे में कैद हुआ है ।

गुलदार का वीडियो शाम के समय का माना जा रहा है । गुलदार सीधे जा रहा था, अचानक दोमंजिले में खड़े व्यक्ति ने वीडियो बनाते बनाते सीटी बजा दी जिसे सुनकर गुलदार रुक गया । गुलदार कुछ समय तक रुककर एकटक वीडियो बना रहे व्यक्ति को देखता रहा और फिर वापस लौट गया । क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी करता गुलदार अक्सर देखा जाता है ।

 रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी कई बार सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हो चुका है गुलदार।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts