स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में रानीखेत में एक गुलदार वीडियो बना रहे व्यक्ति की सिटी सुनकर रुक गया । कुछ देर देखने के बाद गुलदार उठकर वापस लौट गया ।
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित चिलियानौला गांव के रिहायशी क्षेत्र में एक गुलदार कैमरे में कैद हुआ है ।
गुलदार का वीडियो शाम के समय का माना जा रहा है । गुलदार सीधे जा रहा था, अचानक दोमंजिले में खड़े व्यक्ति ने वीडियो बनाते बनाते सीटी बजा दी जिसे सुनकर गुलदार रुक गया । गुलदार कुछ समय तक रुककर एकटक वीडियो बना रहे व्यक्ति को देखता रहा और फिर वापस लौट गया । क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी करता गुलदार अक्सर देखा जाता है ।
रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी कई बार सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हो चुका है गुलदार।