सतीश डिमरी, गोपेश्वर (चमोली)
दशोली विकास खंड का डूंगरी स्विंग क्षेत्र गोपेश्वर से मात्र 15 किमी है, जिसमें कि डूंगरी की ओर जाने वाली सड़क का बुरा हाल है, जो कि कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क नाबार्ड की आर.आईं.डी. एफ. XXV योजना के अंतर्गत वित्त पोषित है, जो राज्य योजना के अंतर्गत बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत है।
सड़क प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर के अंतर्गत है। सड़क परियोजना डूंगरी – बिजरा कोट स्थल है।परियोजना (सड़क निर्माण) कार्य रू 373.02 लाख है। सड़क निर्माण कार्य 2019 में प्रारम्भ हुआ। सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा कई खामियां बताई है।
उनका कहना है कि यह सड़क सिर्फ लोक निर्माण विभाग की खाना पूर्ति है । विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई हादसा होने का भय बना रहता है, क्यों कि सड़क की ठीक ढंग से फिनिशिंग नहीं हुई है।
नुकेले पत्थर पूरे सड़क में देखे जा सकते है, इसी के साथ बड़े बड़े बोल्डर भी सड़के पड़े हुए है। बरसात में आए पत्थर भी सड़क में ही हैं। लोक निर्माण विभाग ने जब से सड़क बनाई है, कभी भी ना तो संज्ञान लिया, ना ही निरीक्षण किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार जिलाधिकारी महोदय एवं लोक निर्माण विभाग से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, उनका ये भी कहना है, सड़क और पैदल मार्ग में कोई अंतर नहीं है। हम ग्रामीणों के लिए यह सड़क सुविधा नहीं बल्कि दुर्घटनाओं को दे सकती है।
पूर्व प्रधान का कहना है कि सड़क की स्थिति को हम कई बार जन प्रतिनिधियों को भी बता चुके हैं, लेकिन कोई भी जन प्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हमारे गांव में नहीं आया। जिससे कि जन प्रतिनिधियों से भी विश्वास उठ गया है, जन प्रतिनिधियों की इस प्रकार उपेक्षा ग्रामीण खासे आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यदि सड़क की स्थिति नहीं सुधरती है, तो वो इस बार किसी को वोट नहीं करेंगे।