हादसा : 100 फ़ीट गहरी खाई में गिरी टूरिस्ट बस।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में ट्यूरिस्ट बस ज्यूलिकोट के पास 100 फ़ीट गहरी खाई में गिरी । ज्यूलिकोट पुलिस के साथ स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य में जुटे । गाड़ी में केवल चालक होने का अनुमान है, जो बस के नीचे दबा बताया जा रहा है । घटना लगभग रात10:15 की है । थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सागर ने बताया कि हल्द्वानी से क्रेन बुला ली गई है जबकि नैनीताल से एस.डी.आर.एफ.और दमकल की रैस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए निकल गई है ।

     ज्योलीकोट में देर रात्रि बाजार से पास एक टूरिस्ट बस गहरी खाई में गिर गई । जानकारी के अनुसार  पर्यट्को को लाने और ले जाने वाली सिटी हार्ट कम्पनी की टूरिस्ट बस UK04 PA0268 नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी । अचानक बस अनियंत्रित होकर ज्योलीकोट मुख्य बाजार से 50 मीटर आगे 100मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार बस में केवल चालक था।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts