Ad
Ad

लगातार बर्फ़बारी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से टूटा नगर का संपर्क।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के नैनीताल में तीन दिनों की बर्फ़बारी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से नगर का संपर्क टूट गया और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां नहीं आ सकी ।

नैनीताल में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब है । यहां के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ़बारी के कारण मार्ग में बर्फ जम गई, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। नैनीताल के समीप के पंगोट, विनायक, कुंजखडक, बगड़ आदि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से फल सब्जी और दूध नहीं आ सका ।

इन ग्रामीण क्षेत्रों में उगने वाली सब्जी नैनीताल और हल्द्वानी की मंडियों में बिकती है । बाजारों में सब्जी नहीं पहुंचने के बाद सब्जी की बिक्री करने वाले विक्रेताओं की दुकानदारी चौबट हो गई । सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मौसम की मार के बाद उनको सब्जी नहीं मिल सकी,जिसके कारण उनके ग्राहक बहुत कम हो गए । उन्हें पुरानी बासी सब्जी बेचनी पड़ी ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts