स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में सीजन की पांचवी बर्फ़बारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं । समाजसेवियों और पुलिस की मदद से एक बुजुर्ग जान गंवाते गंवाते बचा ।
नैनीताल और उसकी उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में बीते दो दिनों से रुक रुककर बर्फ़बारी हो रही है । बर्फ़बारी की वजह से तापमान बहुत ज्यादा गिर गया है । स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ठण्ड के कारण शहर में घूमने वालों की संख्या अत्यधिक कम हो गई है । ऐसे में मल्लीताल के मेट्रोपोल होटल के समीप नाली में गिरा एक बुजुर्ग ठंड में अकड़ गया । लगभग चार वहते के बाद राहगीरों की नजर बुजुर्ग पर पड़ी तो उसने एक समाजसेवी सचिन कुमार को बुलाया । सचिन ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस की मदद से मंगोली गांव के रहने वाले बुजुर्ग को कपड़े पहनाकर अक़्ज की गर्मी पहुंचाई । बुजुर्ग को स्थानीय बी.डी.पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।
बर्फ़बारी के चलते पर्यटक भी नैनीताल के पर्यटन स्थलों में जुट रहे हैं । उन्होंने बर्फ़बारी देखकर खुशी जताई ।