पुरोला/
नीरज उत्तराखंडी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के जिले को नशामुक्त करनें के “नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान” के तहत पुरोला मोरी पुलिस स्मेकरों व नशे के कारोबारियों की धरपकड़ में लगातार जुटी है।
क्षेत्र के स्मेक तस्करों की धरपकड़-छापामारी को पुलिस ने पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत व मोरी के नैटवाड,सांकरी,मोरी बाजार आदि क्षेत्रांतर्गत लगातार छापामारी कार्यवाही कर रही है किंतु असली तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा है।
छापामारी के इसी क्रम में मंगलवार देर सायं क्षेत्राधिकारी बड़कोट एसएस भंडारी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबीरी सूचना पर चैकिंग के दौरान पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग कृषि भंडार के पास12•48 ग्राम स्मेक के साथ भीमावाला विकासनगर जिला देहरादून निवासी रामेश्वर पुत्र सुमेरचंद को उस वक्त दबोचा जब वह किसी का इंतजार कर रहा था।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित के पास से 12.48 ग्राम स्मेक बरामद किया गया है।
आरोपित के खिलाफ थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार, देवेंद्र पंवार,मुकेश तोमर,सत्यपाल,राकेश नेगी,रोशन तोमर शामिल थे।