स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने आज कृषि, उद्योग, होटल, ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यापारियों के साथ कई सरकारी सेक्टरों के लोगों के साथ वर्ष 2022-23 बजट के लिए राय मशवरा किया और सुझाव लिए ।
उन्होंने उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के पी.एम.के सपने के लिए यात्रा में हर संभव मदद करने को कहा ।
नैनीताल क्लब में आयोजित एक मीटिंग में उत्तराखंड के तमाम उद्योग जगत से जुड़े व्यवसाइयों के साथ मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने बैठक की ।
मुख्यमंत्री ने बताया की कृषि, उद्योग, होटल, ट्रांसपोर्ट, दुग्ध संघ और अन्य व्यवसाइयों के अलावा सरकारी विभागों के लोगों के साथ वर्ष 2022-23 के बजट के लिए राय मशवरा किया और सुझाव लिए ।
उन्होंने कहा की वर्ष 2025 के आते आते वो इस राज्य को एक आदर्श राज्य बनाएंगे । मुख्यमंत्री ने इस राज्य को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के पी.एम.के सपने के लिए व्यापारियों और नागरिकों से यात्रा में हर संभव मदद करने का अनुरोध किया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा की यात्रा चलाना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, इसमें विपक्ष को भी साथ देना चाहिए। उन्होंने यात्रियों और भक्तों से अनुरोध किया है कि वो पंजीकरण और हेल्थ चैक अप होने तक यात्रा न करें ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य अतिथि गृह में जोरदार स्वागत किया।