उत्तराखंड सरकार में लगातार तबादलों का दौर जारी है। आज पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज के0एस0 नगन्याल द्वारा वार्षिक स्थानांतरण नीति 2020 के क्रम मे एवं जनपदों मे कार्मिकों की उपलब्धता का संतुलन बनाये रखने हेतु परीक्षेत्रिय स्तर पर 134 हेड कांस्टेबल व 1110 कांस्टेबल का स्थानांतरण किया गया।