गिरिश चंदोला
थराली।
नगर पंचायत थराली द्वारा नगर क्षेत्र में कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाने को लेकर को नगर पंचायत सिमलसैणं के ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है. कि जिस स्थान पर कूड़ा टचिंग ग्राउंड बनाने की नगर पंचायत बात कर रहा है,उस स्थान पर ग्रामीणों की कृषि भूमि ,आवासीय मकान तथा व्यवसाय प्रतिष्ठान है।
वही ग्रामीणों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल का घेराव कर एक ज्ञापन सौंपा है. कहां कि उस स्थान पर कूड़ा डंपिंग जोन न बने अन्य स्थान पर कूड़ा डंपिंग जोन बनाया जाए सिमलसैण गांव पहले से ही भूस्खलन की जद पर है. भविष्य में उनके पास जो भूमि है. वह केवल पेट्रोल पंप के समीप ही रह गई है जिसमें भविष्य में यहां के ग्रामीण अपने आवासीय मकान बनाएंगे इससे पूर्व भी लगातार कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध ग्रामीणों के द्वारा किया गया
अब समझने वाली बात ये है कि जब 2 साल पूर्व से ही यहां पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनना प्रस्तावित था तो ग्रामीणों का विरोध अब क्यों कहीं ऐसा तो नहीं कि नगर पंचायत यहां पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने से पहले ग्रामीणों को विश्वास में नहीं ले पाई क्योंकि इससे पहले भी थराली में मीट मार्केट का निर्माण हो फिर चाहे अन्य विकास कार्य कई जगह निर्माण के समय शहरवासियों का विरोध देखने को मिला है जिससे साफ साफ समझा जा सकता है कि नगर पंचायत प्रशासन बिना किसी नियोजन के ही सरकारी धन को अनियमित रूप से बर्बाद करने में जुटा है ताजा उदाहरण थराली मस्जिद मार्किट के पास बन रही मीट मार्केट है जहां नगर पंचायत ने बिना सोचे समझे 8 लाख खर्च कर दिए और बाद में विरोध होने पर बैकफुट पर आ गए
अब देखना होगा कि ग्रामीणों की उग्र आंदोलन की चेतावनी के बाद नगर पंचायत प्रशासन क्या कदम उठाता है ।
वही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने बताएं सिमलसैणं के ग्रामीण के द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में एक ज्ञापन मिला है ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा ।
इस अवसर पर कविता देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष , राधा देवी , अनिता देवी , पुष्पा देवी , केदार दत्त , विजय प्रसाद , गुड्डी देवी , मुन्नी देवी। , बिना देवी , अनिता देवी , गीता देवी , उषा देवी , आदि लोग मौजूद रहे।