इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
मामला ज़हरीखाल ब्लॉक के ग्राम सभा सेंधीं के गांव ढोंर में विगत 2 वर्ष पहले कोरोना काल के समय भूतपूर्व सैनिक मदन मोहन जदली ने अपने छोटे भाई के साथ घर वापसी की और गांव में लगभग 30 लाख रुपये से अधिक धनराशि से मकान बनवाया, ये सोचकर कि अब वे घर में ही रहेंगे, मगर विभाग और ग्राम प्रधान की अकड़ से पानी के लिए तरस रहें है।
पूर्व सैनिक ने ग्राम प्रधान भारत सिंह से पानी कनेक्सन के लिए बात की और आधार कार्ड दिया लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी उन्हें पानी कनेक्शन नही मिला ,जबकि महज पांच मीटर की दूरी पर पेयजल की पाईप लाइन बिछी है।मगर तब भी जल जीवन के तहत अभी तक कहीं ग्रामीणों को पानी नही दिया जा रहा है।
पानी से परेशान मदनमोहन जदली ने जल संस्थान कोटद्वार सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 में भी संपर्क किया लेकिन कनेक्शन तब भी नही मिला।
वहीं जब पर्वतजन ने ग्राम प्रधान भारत सिंह नेगी से बात की तो उन्होंने कहा दूसरे योजना के तहत इनको पानी दिया जाएगा। अब ये योजना कब आती है प्रधान जी ही जाने ।