UKPSC Latest Job notification 2022:
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) (UKPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्याधीन विश्वविद्यालयों में सहायक कुलसचिव के रिक्त पदों एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक कुल सचिव के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु सहायक कुलसचिव परीक्षा- 2022′ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।(UKPSC job Recruitment 2022)
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिये नीचे पढ़े।(Latest UKPSC jobs in uttarakhand)
महत्वपूर्ण तिथियां:(UKPSC Latest Job notification 2022)
आवेदन शुरू: 08 जुलाई 2022
आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 28 जुलाई 2022( रात्रि 11:59 बजे तक)
आवेदन के लिए शुल्क : (Latest UKPSC jobs in uttarakhand )
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु 176.55/- ।
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 86.55/-
पदों की संख्या:(Uttarakhand Public Service commission)
UKPSC Latest Job notification 2022 ने कुल 13 पदों पर विज्ञापन जारी किया है।
शैक्षिक योग्यता:(Latest UKPSC jobs in uttarakhand)
- आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है ।
- आवेदक का किसी सरकारी कार्यालय या विवि में हिंदी , अंग्रेजी में पत्र लेखन और लेखा नियमों का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।
वेतन : (UKPSC job Recruitment 2022)
- रुपए 35,400-1,12,400 प्रति माह
आयु सीमा : (UKPSC job Recruitment 2022)
- आवेदकों की आयु एक जुलाई को 30 से 45 वर्ष होनी जरूरी है।
चयन प्रक्रिया :(Latest UKPSC jobs in uttarakhand )
- भर्ती के लिए 150 अंकों की दो घंटे की प्रारंभिक परीक्षा होगी ।
- 800 अंकों की लिखित परीक्षा होगी ।
- 100 अंकों का इंटरव्यू होगा ।
ऐसे करें आवेदन :(UKPSC Latest Job notification 2022)
- आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
- सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 2022 अधिसूचना पर जाएं और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- “सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन” के सामने।
- “आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें और एक प्रिंटआउट लें।