भारतीय स्टेट बैंक शाखा चमियाला में बैंक कर्मियों की कमी के चलते लोगो को हो रही परेशानी।

हर्ष मनी उणियाल 

घनसाली:- घनसाली विधानसभा में भारतीय स्टेट बैंक की चमियाला शाखा जबतब सुर्खियों में रहता है जिसका हमेशा प्रमुख कारण बना रहा है बैंक कर्मियों की कमी।

एक अनुमान के अनुसार इस शाखा में लगभग 1 लाख के करीब खाते है ऐसे में जब भी लोग यहाँ दूर दराज गांव से बैंकिंग सेवाओ के लिए पहुचते है तो उन्हें लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता है।

यहाँ पूर्व में भी स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस विषयक कई बार बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन लोगों को इसका स्थायी समाधान नहीं मिल पा रहा है।

अब ऐसे में एक बार फिर से इस बैंक शाखा में ऐसे हालात है कि यहाँ पर शाखा प्रबंधक ही प्रभारी है वह भी अभी स्थायी नहीं है।

मात्र दो अन्य स्थायी कर्मियों के भरोसे इस शाखा को रेंग रेंग कर चलना पड़ रहा है जिसकी वजह से दूर दराज गांव से यहाँ आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व अध्यापक कुंवर सिंह रावत ने बताया कि बैंक कर्मियों का मामला स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी उठाया जाता रहा है लेकिन अगर अब ऐसे में कोई हल नहीं निकलेगा तो उनको धरना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी बैंक के उच्चाधिकारियों की होगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts