देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीती कॉकटेल मॉकटेल प्रतियोगिता

कॉकटेल मॉकटेल की जुगलबंदी जब गले से उतरती है तब एक नयी ताजगी का एहसास होता है, परन्तु कमाल तो उन हाथों में होता है जो इसको तैयार करते हैं।

हुनर के इन्हीं बाज़ीगरों को पहचानने के लिए आईएचएम् देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में देवभूमि इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने जीत का ताज अपने नाम किया।

बुधवार को आईएचएम् देहरादून में कॉकटेल मॉकटेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें होटल मैनेजमेंट से सम्बंधित विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

कॉकटेल मॉकटेल के विभिन्न फ्लेवर्स को तैयार करने में सभी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, परन्तु देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित देवभूमि इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने सभी को पीछे छोड़ते हुए कॉकटेल मॉकटेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करते हुए जीत का ताज अपने नाम कर लिया।

इस जीत पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने छात्रों को जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts