उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अब तक एसटीएफ में कुल 15 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। एसटीएफ ने साफ किया कि इस खेल में जो भी अभ्यर्थी शामिल है उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
पेपर लीक में बुधवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने सचिवालय में कार्यरत लोक निर्माण एवं वन विभाग में अपर निजी सचिव गौरव चौहान को बुलाया था।
उत्तराखंड एसटीएफ ने इस केस को लेकर गौरव चौहान के बयान दर्ज किए हैं, जिसके बाद पुख्ता के चलते एसटीएफ ने निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
14 आरोपियों से हुए पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर ही उत्तराखंड एसटीएफ ने गौरव चौहान को गिरफ्तार किया है।
अब एसटीएफ द्वारा इस खेल में शामिल होकर यूकेएसएसएससी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों पर भी जल्द ही शिकंजा कसने वाला है।जल्द ही उत्तराखंड एसटीएफ ऐसे अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।