उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गयी है। Ukpsc द्वारा करायी जाने वाली भर्तियों से कुल 3,632 पद भरे जाने हैं। इसमें पुलिस कांस्टेबल के 1521 पद, पटवारी – लेखपाल के 554 पद, फॉरेस्ट गार्ड के 894 पद और सहायक लेखाकार – लेखा परीक्षक के 663 पद शामिल हैं।
Uttarakhand Police Constable Recruitment: पुलिस आरक्षी – पीएसी / आई. आर. बी/ अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 07 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है।
Patwari, Lekhpal Recruitment: राजस्व उप निरीक्षक / लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 08 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।
Forest Guard Recruitment : वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर, 2022 तथा परीक्षा तिथि 22 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।
Sahayak Lekhakar Recruitment: सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 28 अक्टूबर, 2022 एवं परीक्षा तिथि 12 फरवरी, 2023 निर्धारित की गई है।