देश में बढ़ती अमानवीय घटनाओं से दिल दहल जाता है, हाल ही का ताजा मामला श्रद्धा हत्याकांड का है जिसमें उसके पार्टनर ने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दीl
यह हत्या 6 महीने पहले हुई थी इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद लोगों के दिल दहल गए l श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब है जो श्रद्धा के साथ लिव-इन में रहता था l उसके खुलासे के बाद से ही श्रद्धा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी सोशल मीडिया यूज़र ने उसकी इंस्टाग्राम से उस की आखिरी वीडियो देखीl
यह वीडियो ऋषिकेश में बनाई गई थी,इसमें श्रद्धा गंगा किनारे बैठी दिखाई दे रही है।
रील के साथ श्रद्धा ने जो कैप्शन लिखा है उससे पता चलता है वह घूमने की बेहद शौकीन थी। कैप्शन में लिखा है ‘मैंने रील बनाने की कोशिश की।
1500 किमी यात्रा के बाद मैंने अपने दिन को सूर्यास्त के साथ खत्म करने का फैसला किया। मैं वशिष्ठ गुफा में गंगा तट पर गई। किसे पता था कि मैं गंगा तट पर ऐेसे बैठकर यहां की सुंदरता निहारते हुए समय व्यतीत करूंगी।’
प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी करने की बात पर आरोपी आफताब ने बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिए। आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टुकड़े करके, अपने घर में रखे। इसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया। 18 दिन तक वह रात को दो बजे शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था।