यदि आप भी अपना कोई छोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए पैसा नहीं है तो केंद्र सरकार की योजना आपके बहुत काम आ सकती हैl
अभी कुछ ही समय पहले देश कोरोनाकाल जैसे एक बड़ी महामारी से गुजरा जिसके बाद कई छोटे दुकानदारों का काम थप पढ़ गया, जिसके कारण उनका गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो चला हैl
केंद्र सरकार कारोबारियों के लिए जो इस मुश्किल दौर से गुजर है और वह दोबारा खड़ा होना चाहते हैं इसके लिए यह योजना लेकर आया हैl
योजना के फायदे:
इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है, यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई हैl इस योजना के जरिए 10 हजार तक का शुरुआती लोन देकर अपना एक छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए सहायता दी जाएगीl इस लोन पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है,
आप अगर समय पर कर्ज चूका देते हैं तो बाद में आपको दोगुनी राशि का कर्ज इसी योजना के अंतर्गत मिल जाता हैl यानी बिना किसी गारंटी के आप बाद में और ज्यादा कर्ज ले सकते हैंl
कैसे ले सकेंगे आप इस योजना से पैसा और क्या है फायदे :
- पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराना होगाl
- सफल पूर्वक रजिस्ट्रेशन इस योजना में कराने के बाद आपको बिना किसी गारंटी के ₹10000 दिए जाएंगे l
- 10 हजार का पहला लिया कर्ज यदि आप समय पर चुका देते हैं तो दूसरी बार आप को दोगुना यानी 20000 का कर्ज बिना किसी गारंटी के दे दिया जाएगाl
- यदि आप इस कर्ज को भी समय से झुका देते हैं तो आपको तीसरी बार में 50000 तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के दिया जाएगाl
- साथ ही यदि आप समय पर भुगतान करते हैं और डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा देते हैं तो आपको कैशबैक भी मिलेगाl
- यदि समय पर भुगतान करते हैं और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देते हैं तो आपको कैशबैक भी मिलेगाl
इस तरह के लोन मिलने से जो छोटे कारोबारी हैं उन्हें बहुत ज्यादा फायदा होगा जिससे वह अपना एक व्यापार अच्छे से सेटअप कर सकते हैंl
योजना के लिए आवेदन करने का तरीका:
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको किसी सरकारी बैंक जाकर आवेदन करना होगा l
- बैंक से आपको पीएम किसान निधि योजना के आवेदन के लिए फॉर्म मिलेगा l
- पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरने के बाद आपको इसे आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ बैंक में ही जमा कराना होगाl
- बैंक सारी जानकारियों को जांचने के बाद अप्रूवल देगाl
- यदि आपका फॉर्म अप्रूव हो जाता है तो सीधे आपके बैंक खाते में किश्त में पैसा आ जाएगा.