बड़ी खबर : साइबर अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तराखंड जीरो

पूरे देश में साइबर अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में उत्तराखंड जीरो पर है वही यूपी और बिहार इस मामले में कहीं आगे निकले हुए हैंlसाइबर अपराध में दोष सिद्धि को लेकर तेलंगाना अव्वल है।

बीते 3 सालों में इंटरनेट के जरिए हुई धोखाधड़ी में लगभग 30000 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 8000 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, उनमें से 359 लोग ही दोषी पाए गए हैंl

बड़ी बात इसमें यह है कि तेलंगाना पहले नंबर पर यूपी दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र तीसरे नंबर का बिहार चौथे स्थान पर है तो वहीं उत्तराखंड कहीं भी किसी स्थान पर नहीं आताl उत्तराखंड के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा भी नंबर पर हैl

तेलंगाना में कुल साढ़े दस हजार मामले दर्ज किए गए,इनमें करीब डेढ़ हजार गिरफ्तारियां हुई और 200 ज्यादा लोगों को दोषी करार दिया गया। दूसरे नंबर पर यूपी में 2264 मामलों में 1200 की गिरफ्तारी हुई और 75 को दोषी करार दिया गयाl

इन आंकड़ों से कहीं ना कहीं उत्तराखंड के साइबर क्राइम पुलिस पर कई सवाल खड़े होते हैंl

Read Next Article Scroll Down

Related Posts