इंद्रजीत असवाल
वीरोखाल पौड़ी गढ़वाल
जी हाँ मैदानी क्षेत्रों में हर विभाग लगभग सही कार्य करवाता है ठीक इसी का उल्टा ये है कि पहाड़ो में हर विभाग मानकों की धज्जियां उड़ाता है l
ताजा मामला तहसील वीरोखाल के नाकुरी टू सराइखेत सड़क का है, जहाँ पर आजकल पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कर रही है l
निर्माणाधीन सड़क के बॉन्ड में उक्त सड़क पर डंपिंग जोन है जबकि धरातल पर एक भी डंपिंग जोन नही है l
उक्त नई बन रही सड़क के मलवे ने nh 121 व उसके सामने से रिखणीखाल जा रही सड़क को बाधित कर दिया है, इसके साथ ही मौके पर कई बांज व चीड़ के जंगल को बड़ा नुकसान पहुंचा है lइसके बाबजूद भी वन विभाग के अधिकारी अर्धनिद्रा में सोए हुए हैं l
आपको बता दें कि उक्त जगह पर पहले भी लैंड स्लाइड के कारण हादसे हो रखे हैं व अब उक्त सड़क के मलवे के कारण आने वाले समय में अधिक दुर्घटनाएं हो सकती हैl