आरोपियों को मिलने वाले सरकारी संरक्षण के चलते आज शराबियों के हौसले भी इतने बुलंद हो चले हैं कि एक शराबी डॉक्टर नशे की हालत में संवैधानिक पद पर बैठे कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज को भी अपशब्द बोलने से नहीं डर रहा हैl
सरकारी संरक्षण की बात हम इसलिए भी कह रहे हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही अयाज अहमद सतपाल महाराज के फर्जी सिग्नेचर करके पीडब्ल्यूडी का मुखिया बन जाता है और सरकार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की जगह अयाज अहमद को बचाने में लग जाती हैl जिससे साफ पता चलता है कि किस तरीके से सरकार आरोपियों को संरक्षण देती हैl
जो वीडियो आप नीचे देखने वाले हैं उसमें आप सुनेंगे कि नशे में धुत डॉक्टर कहता सुनाई दे रहा है कि”सतपाल महाराज को बुला लो क्या कर लेगा ,ऑन ड्यूटी तो हम हैं हमने इलाज करना है सतपाल महाराज क्या कर लेगा”
दरअसल,राज्य संयुक्त चिकित्सालय के एक डॉक्टर ने नशे की हालत में जमकर हॉस्पिटल में हंगामा काटा ,जिसका वीडियो सामने आया हैl पहले आप भी देखिए वीडियो:
मामला पौड़ी जिले में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का है, जहां डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी पर तैनात था और जमकर हंगामा काट रहा है।
इस डॉक्टर का नाम शिवकुमार है जो नशे की हालत में तीमारदारों के साथ-साथ स्टाफ से भी बदसलूकी से बातें करता नजर आ रहा हैl
साथ ही वह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को भी बदसलूकी भरे बोल बोलता नजर आ रहा है l डॉक्टर कहता नजर आ रहा है कि “सतपाल महाराज को बुला लो क्या कर लेगा ऑन ड्यूटी तो हम हैं हमने इलाज करना है सतपाल महाराज क्या कर लेगा” नशे में धुत डॉक्टर के इस वाक्य से यह भी साबित होता है कि किस तरीके से नौकरशाही शासन पर हावी है l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने नशे में धुत डॉक्टर का स्पष्टीकरण तलब किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।