डिजिटल इंडिया के इस दौर में ऑनलाइन खरीददारी और पेमेंट की बढ़ते चलन के बीच आपके बैंक खाते में सेंध लगाने के लिए स्कैमर्स फर्जी संदेशों का इस्तेमाल कर रहे हैंl
आपकी जरा सी भी लापरवाही आपको लाखों का फटका लगा सकती हैl कुछ दिन पहले ही LIC ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया था कि केवाईसी अपडेट करने के फेक मैसेज भेजे जा रहे हैं, इनसे सावधान रहेंl
साथ ही कुछ दिन पहले SBI ने भी अपने ग्राहकों को पैन अपडेट करने के फेक मैसेज के प्रति सतर्क किया थाl
अब जालसाज ग्राहकों को फसाने के लिए नए-नए ऑनलाइन ठगी के तरीके सोच रहे हैं जिसमें एक तरीका फर्जी मैसेज भेजकर पैन डिटेल्स अपडेट और केवाईसी अपडेट के लिए बोलने का भी है साथ ही इसमें स्कैनर्स चेतावनी भी दे रहे हैं l इस चेतावनी से डरकर ग्राहक अपनी सारी डिटेल सोने दे देता है और मोटा झटका लगा बैठता हैl
कैसे रहें सावधान:
अगर आपको भी इस तरीके के मैसेज आ रहे हैं तो सबसे पहले तो इस तरह के मैसेजेस का कोई रिप्लाई ना करेंl
SBI ने ग्राहकों से कहा है कि किसी भी तरह के स्ट्रेंजर्स की ओर से केवाईसी, पैनकार्ड अपडेट या आधार अपडेट के नाम से आए संदेश की शिकायत के लिए अपनी नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करेंl
आप SBI के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैंl
- SBI Helpline Number : 1930
- SBI E-MAIL : [email protected]
LIC ने भी ग्राहकों को इस तरह के मैसेज मिलने के लिए सीधा शिकायत करने के लिए बोला हैl
- LIC फोन नंबर (022) 6827 6827
आप लगातार आ रहे स्कैमर्स के फर्जी मैसेजेस को लेकर साइबर क्राइम में भी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैंl
इस तरह के फर्जी मैसेजेस से सावधान रहकर आप लाखों की ठगी से बच सकते हैंl