पुरोला ।11 जनवरी (स ह)
नीरज उत्तराखंडी
मोरी सालरा गांव में कौंल महाराज मंदिर में सोमवार बीते को अनु सूचित जाति के एक युवक के जबरन घुसने के मामले में गांव के ही कुछ युवकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।
मामले में युवक के पिता ने थाना मोरी में तहरीर देकर मार पिटाई व जाति गत शब्दों का इस्तेमाल,गाली गलोज करने का आरोप लगाकर तहरीर दी।
युवक के पिता की तहरीर पर मोरी पुलिस ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते सोमवार को सालरा गांव अनु सूचित जाति का आयुष पुत्र अतर लाल पर जबरन क्षेत्र के ईष्ट देवता कौंल महाराज के मंदिर में घुसने़ का आरोप लगाया ,जिस पर गांव के ही कुछ युवकों ने अनु सूचित जाति के आरोपित आयुष की जम कर मार पिटाई कर दी।
उसी दिन आयुष के परिजनों ने थाना मोरी पंहुचें किंतु रास्ते में आपस में समझौता होने की बात हुई तीन दिन बाद बुधवार को पीड़ित आयुष के पिता अतर लाल ने थाना मोरी पंहुच तहरीर देकर गांव के पांच भज्यान सिंह,चैन सिंह,जयवीर सिंह, ईश्वर सिंह व आशीष सिंह पर मारपीट,गाली गलोज,जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठेत ने बताया कि पीड़ित के परिजन अतर लाल की तहरीर पर उक्त पांच लोगों के खिलाफ मारपीट जाति सूचक शब्दों से गाली गलोज करनें के मामले मे
एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुछताछ जारी है।