दु:खद : मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से हुई मौत

रिपोर्ट……नीरज उत्तराखंडी

मोरी के ग्राम जोटाड़ी के बालचा में एक मकान में आग लगने से राख होने की घटना सामने आई है, जिसमें एक नेपाली मूल के व्यक्ति चंद्र बहादुर उर्फ जालिया पुत्र उत्तम सिंह उम्र लगभग 56 वर्ष की जिंदा ही आग में जलकर राख होने की सूचना मिली है । 

 ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर बालचा में था, वहां पर नौनिहाल निवासी गोकुल का सेब का बगीचा है जहां पर दो कमरों का मकान और रसोई घर बना हुआ था जिसमें चौकीदार रहा करता था ।

सोई घर लकड़ी का होने के कारण बिस्तर और रसोईघर की लकड़ी ने आग पकड़ ली, देखते ही देखते पूरे मकान में आग लग गई । 

मकान गांव से दूर होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया  जिससे मकान के साथ साथ उसमें रहने वाला चौकीदार भी जिंदा जलकर राख हो गया l ग्रामीणों के द्वारा राजस्व पुलिस को घटना की जानकारी दी । राजस्व पुलिस उपनिरक्षक रामराज रावत अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर नुकसान का ज्याजा लिया साथ में मृतक के शव के बचे हुए अवशेष को कट्ठा करके रविवार को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेज दिया गया है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts