ब्रेकिंग : खाई में गिरी अनियंत्रित कार, दो घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में नैनीताल के दो गांव के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में दो लोग सवार थे जिन्हें रैस्क्यू कर उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया है। 

       नैनीताल से हल्द्वानी को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 87 में दो गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। 

बताया जा रहा है कि यू.के.04 ए.ए.2627 नंबर की सफेद आई10 कार घटना के समय ज्यूलिकोट से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। 

कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद ज्यूलिकोट चौकी पुलिस ने मौके पर जाकर कार में सवार दोनों घायलों को रैस्क्यू किया। 

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस दोनों घायलों को सड़क तक निकालकर लाई और फिर 108 स्वास्थ्य सेवा की मदद से हल्द्वानी के बेस अस्पताल भिजवाया। घायलों में हल्द्वानी के लामाचौड़ निवासी भूपाल सिंह बिष्ट और पदमपुरी निवासी हिमांशु कांडपाल बताए जा रहे हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts