केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए इस बार के डीए और डीआर का ऐलान मार्च 2023 में किये जाने की उम्मीद है।
7th Pay Commission DA Arrears: यदि आपके घर में कोई सरकारी कर्मचारी है या आप खुद सरकारी नौकरी में हैं तो यह खबर आपके काम की है।
लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों की तरफ से 18 महीने के बकाया एरियर की मांग की जा रही है, अब आकर सरकार ने इसको मंजूरी दे दी हैlइस मंजूरी के बाद कर्मचारियों के खाते में यह पैसा आठ किस्तों में आएगा।
7th Pay Commission,7th Pay Commission latest news,7th Pay Commission salary,7th Pay Commission chart,7th Pay Commission table,7th Pay Commission Matrix table
मार्च 2023 में होगा DA हाई का ऐलान:
करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए इस बार के डीए और डीआर का ऐलान मार्च 2023 में किये जाने की उम्मीद है।
इस बीच अलग-अलग राज्य सरकारों की तरफ से भी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए व डीआर की घोषणा की जा रही हैl
अब तेलंगाना सरकार की तरफ से बकाया डीए और डीआर (DA & DR) को लेकर ऐलान किया गया है।
बढ़कर 20.2% हुआ डीए
तेलंगाना सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए व डीए में 2.73% की वृद्धि की गई है, इस इजाफे के बाद कर्मचारियों का डीए 17.29% से बढ़कर 20.2% हो गया है ओर इस पैसे को कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में 8 किस्तों में जमा किया जाएगा।
7th Pay Commission,7th Pay Commission latest news,7th Pay Commission salary,7th Pay Commission chart,7th Pay Commission table,7th Pay Commission Matrix table
किन्हें मिलेगा फायदा
सरकार की तरफ से बकाया डीए एरियर का फायदा 31 मई 2023 को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ही दिया जाएगा. ऐसे कर्मचारियों को नौकरी के अंतिम 4 महीनों में सामान्य भविष्य निधि (GPF) में किसी प्रकार का योगदान करने से छूट दी गई है. वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार के इस फैसले से 4.4 लाख कर्मचारियों और 2.28 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।