स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में तड़के सवेरे दुकानों और आवासीय भवन में आग लग गई। आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया,लेकिन तबतक लाखों का नुकसान हो गया है।
नैनीताल के मल्लीताल में आज तड़के सवेरे आग लग गई। आग मशहूर शंकर स्टोर की दुकान के समीप की पेस्ट्री शॉप में लगी और देखते ही देखते उसके बगल की मोबाइल शॉप तक पहुंच गई।
आग बढ़ने से दुकानें धूं धूं कर जलने लगी और आग बढ़ते हुए ऊपरी मंजिल तक जाती लेकिन उसपर काबू पा लिया गया।
फायर सर्विस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस खड़ी बाजार में हाल में ही सौन्दर्यकरण का काम हुआ है जिससे सुंदर दीवारों और पेंटिंग को भी नुकसान हो गया।
आग बुझाने का काम शुरू होने के कुछ समय बाद ही आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान स्वामियों को लाखों का नुकसान माना जा रहा है। प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। व्यावसायिक और उसके ऊपर रिहायशी क्षेत्र होने के कारण भवनों को भारी खतरा पैदा हो गया था।