फैशन की दुनिया सुन्दरता और ग्लैमर के बिना अधूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के फैशन डिज़ाइन डिपार्टमेंट की ओर से मॉडलिंग और मेकअप से जुड़ी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राएं फैशन इंडस्ट्री की बारीकियों से अवगत हुए|
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें फैशन की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया|कार्यशाला में मेकअप एक्सपर्ट नम्रता और सानिया ने छात्रों को विभिन्न फैशन इवेंट्स के दौरान किये जाने वाले मेकअप की जानकारी दी| विशेषतौर पर आई मेकअप में स्मोकी आईज़ के अलावा कॉकटेल और इवनिंग पार्टीज सहित बिज़नेस मीटिंग्स में किये जाने वाले नूड मेकअप के बारे में बताया| साथ ही, बेहतरीन मेकअप और त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए ज़रूरी टिप्स दिए| नम्रता ने बताया कि विभिन्न परिधानों के साथ मेकअप भी अलग अलग प्रकार के होते हैं, जो लुक को बेहतरीन बनाते हैं| इसके अलावा हेयर स्टाइल एक्सपर्ट दीक्षा ने विभिन्न मौकों पर परिधानों के अनुरूप हेयर स्टाइल से सम्बंधित जानकारी साझा की| इस दौरान स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या ने कहा कि फैशन डिज़ाइन के छात्रों के लिए फैशन से सम्बंधित हर एक क्रियाकलाप आवश्यक है|इसलिए बीएससी और बी. डिज़ाइन फैशन डिज़ाइन के छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया ताकि वो फैशन जगत की चुनौतियों का बखूबी सामना कर सकें| इस दौरान फैकल्टी ज्योति सिंह, डॉ. रूचि बडोनी, राखी, डॉ. मोनिका नेगी सहित बिज़नेस डेवलपर मुकुल, मॉडल आँचल और सागर उपस्थित रहे|