अनुज नेगी
पौड़ी। शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए जनपद पौड़ी से प्राथमिक आदर्श विद्यालय की प्रधानाध्यपिका आशा बुडाकोटी का चयन हुआ है।
द्वारीखाल ब्लॉक के राजकीय आदर्श विद्यालय कुटलमंडा में तैनात प्रधानाध्यपिका आशा बुडाकोटी ने स्कूल के बच्चों के विकास हेतु अनेक अभिनव प्रयोग किए है,जिसको लेकर उनको यह पुरस्कार मिलने जा रहा है।
बातादें कि आदर्श विद्यालय कुटलमंडा की प्रधानाध्यपिका आशा बुडाकोटी के अनेकों प्रयास से आज कई निजी विद्यालय के बच्चों ने इस विद्यालय में प्रवेश लिया है।
बातादें कि आशा बुडाकोटी वर्ष 2016 से आदर्श विद्यालय कुटलमंडा में प्रधानाध्यपिका के पद पर तैनात है।
बतौर प्रधानाध्यपिका उन्होंने अपनी टीम और एसएमसी के संयोग से स्कूल के शैक्षणिक और भौतिक दोनों ही स्तरों से बेहतर सुधार के लिए ठोस कदम उठाए,जो समय के साथ सफल भी हुए,
मौजूदा समय मे स्कूल में बच्चे कम्प्यूटर से लेकर प्रॉजेक्टर के माध्यम से आधुनिक तरीके से पठन पाठन कर रहे है।
द्वारीखाल ब्लॉक का यह विद्यालय किसी हाईटेक निजी स्कूल से कम नही है।
शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित प्रधानाध्यापिका आशा बुडाकोटि ने अपनी टीम, एसएमसी और अभिभावकों के साथ विभागीय अधिकारियों के सहयोग का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।