Ad
Ad

UKPSC पेपर लीक : भाजपा नेता का भाई गिरिफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में जेई-एई और पटवारी पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

एसआईटी द्वारा इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी द्वारा मामले में मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार किया गया है।

एसआईटी द्वारा मुख्य आरोपी संजय धारीवाल की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है, मगर अभी तक एसआईटी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

एसपी क्राइम रेखा यादव ने पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी के भाई की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि, पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल की गिरफ्तारी कर ली गई है। पेपर पढ़ाने में उक्त अभियुक्त का पूर्ण सहयोग रहा है।

एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि, अभी तक कुल 17 गिरफ्तारी की जा चुकी है। 20 लोगों से ज्यादा के नाम प्रकरण में आ चुके हैं। धीरे-धीरे सभी की गिरफ्तारी की जा रही है। एसपी क्राइम रेखा का कहना है कि, डेविड और संजय धारीवाल जो कि प्रकरण के मुख्य आरोपी है, उनकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम भी रखा गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts