उत्तराखंड में बृहस्पतिवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जारी कर भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी जो जानकारी पर्वतजन ने भी आप तक पहुंचाई।
वहीं मौसम विभाग ने आज भी शुक्रवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा-ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Uttarakhand,Uttarakhand Temperature,Uttarakhand Weather Today,Weather in Kashipur Uttarakhand,pangot weather,pangot temperature,ramnagar uttarakhand weather,auli uttarakhand weather,uttarakhand temperature today,ramgarh uttarakhand weather,temperature in srinagar uttarakhand,
weather in chamba uttarakhand
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने/ओलों के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना के संबंध में चेतावनी भी जारी की है।
इसके अलावा, देहरादून और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। जबकि आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने और भारी ओलावृष्टि से सावधान रहने की हिदायत भी दी है।