Ad
Ad

UKSSSC पेपरलीक प्रकरण : 184 नकलची अभ्यर्थियों पर लगेगा 5 साल का प्रतिबंध

UKSSSC समूह की भर्तियों में सामने आए 184 नकलचियों को 5 साल के लिए प्रतिबंधित करने की तैयारी में है। यह वही 184 नकलची अभ्यर्थी है जिनकी लिस्ट आयोग द्वारा 10 अप्रैल को जारी करते हुए बताया गया कि इन अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक प्रकरण में शामिल होना पाया गया है।

इससे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी पेपर लीक मामले में 105 आरोपियों को प्रतिबंधित किया है।

 Uksssc का एक्ट 24 जून 2014 को जारी हुआ था, इसमें नकल पर कार्रवाई का सीधे अधिकार आयोग को दिया गया था। आयोग शुचिता प्रभावित करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर सकता है। वहीं, अब राज्य में नया नकलरोधी कानून भी लागू हो गया है।

हालांकि अभी सभी 184 नकलची अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी है जिसके जवाब का इंतजार आयोग कर रहा है।

इन नकलचीयों का जवाब मिलने के बाद इन्हें आयोग परीक्षाओं से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर देगा।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts