सावधान : प्रदेश में आज भी मिले 106 कोरोना संक्रमित । देखिए किस जिले में मिले कितने!

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का दौर शुरू हो चुका है, कोरोना मरीज प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 106  कोरोना के नए मरीज मिले है,जबकि 49 रिकवर हुए हैं और किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में कुल 255 एक्टिव केस है। 

आज जारी आंकड़ों में 106 संक्रमितों में 54 देहरादून जिले के हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 23, हरिद्वार में 6, उधम सिंह नगर से एक और वहीं उत्तरकाशी से पांच संक्रमित मिले हैं। आज पौड़ी गढ़वाल से दो और पिथौरागढ़ से 3 तो वही अल्मोड़ा से 5 और बागेश्वर व चंपावत से 2-2 और चमोली से 3 संक्रमित मिले हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts