एलडीए के पूर्व सचिव व मंडी परिषद के अपर निदेशक डॉ. राम विलास यादव की कमाई तीन साल में 78.51 लाख रुपये थी, और रामविलास ने वर्ष 2013 से 2016 के बीच में खुद पर और परिवार पर 21.40 करोड़ रुपए खर्च कर दिए l
रामविलास ने वेतन के अलावा अवैध रूप से 20.61 करोड़ रुपए की कमाई की l
इन सबका खुलासा उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने अपनी जांच में किया है l लखनऊ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्र ने उनके खिलाफ 2018 में शिकायत की थी l उत्तराखंड सरकार ने आठ अप्रैल 2022 को केस दर्ज करने की अनुमति दे दी गयी l फिर 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर राम विलास को विजिलेंस ने पूछताछ के लिए बुलाया l कागजात उपलब्ध न करा पाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और तब से वे जेल में हैं l