उत्तराखंड में बड़े ही अजब गजब मामले सामने आ रहे हैं । आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जो प्रदेश में चर्चा का विषय बन जाता है।
ताजा मामला ही ले लीजिए जहा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और युवक के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रदेश की आम जनता की जुबान पर उसी मामले की चर्चा रही।
अब इस मामले में एक और अजब गजब कारनामा यह हो गया कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से मंत्री जी गनर के साथ मिलकर व्यक्ति पर हाथ साफ कर रहे थे लेकिन जब मामला गरमाया और मंत्री जी पर मुकदमे की बात उठी तो मुकदमा हुआ मंत्री जी के पीआरओ और गनर पर।
साथ ही जिस व्यक्ति को पीटा गया,उस पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो मंत्री जी पर।
हाथ साफ करें मंत्री जी और मुकदमा झेले उनके पीआरओ और गनर ….वाह जी वाह!
सीएम पुष्कर सिंह धामी जी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए । जिसके बाद जाकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ और गनर के खिलाफ सुरेंद्र नेगी की शिकायत पर बलवा मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अब विपक्ष और विरोध करने वाले लोग तो मांग कर रहे थे मंत्री जी पर मुकदमे की,लेकिन मंत्री जी पर तो मुकदमा दर्ज हुआ ही नहीं तो अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पीआरओ और गनर पर मुकदमे के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा या जैसा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लिया है उसका कुछ असर भी दिखाई पड़ेगा और मंत्री जी पर भी मुकदमा लगेगा।