इग्नू ने जून टर्म एंड परीक्षा की रजिस्ट्रेशन डेट की तिथि बढ़ा दी है। अब आप 10 मई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड परीक्षा (June TEE) के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। आवेदन की तिथि बढ़ने से उन उम्मीदवारों को फायदा हुआ है जो इसमें आवेदन करने से छूट गए थे।
इच्छुक उम्मीदवार IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को 10 मई तक एग्जाम फीस के रूप में 200/- रुपये प्रति कोर्स के साथ 1100/- रुपये की लेट फीस का भी भुगतान करना होगा।
IGNOU ने जून 2023 टर्म एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है।सभी उम्मीदवार 15 मई तक अपने असाइनमेंट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी जमा कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी की जून, 2023 टर्म एंड परीक्षाएं 01 जून से शुरू होंगी और 06 जुलाई को खत्म होंगी।
इस से रिलेटेड अन्य अगर कोई भी जानकारी आपको जानी है तो वह आप ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट कर कर भी जान सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई:
स्टेप 1: इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर इग्नू जून टीईई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: जानकारी दर्ज कर फाइनल सब्मिट कर दें.
स्टेप 6: भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी ले लें.