Ad
Ad

किसान क्रेडिट कार्ड योजना : सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दे रही कम ब्याज पर लोन

भारत सरकार की तरफ से किसानों को बहुत बड़ा लाभ  मिल रहा है जिसमें किसान आसानी से सही ब्याज में लोन ले सकता हैं l किसान क्रेडिट कार्ड को  PM किसान क्रेडिट कार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है l भारत सरकार ने वर्ष 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना का शुभारंभ किया था l किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को बहुत मदद मिल रही हैं l इसके जरिए किसानों को कम ब्याज पर नकद रकम उपलब्ध कराई जाती हैं l सबसे अच्छी बात तो यह है की किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ किसान ही नहीं बल्कि पशु पालन वाले, डेयरी वाले, मछली पालने वाले ये सभी इसका लाभ उठा सकते हैं l आईये किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको इस आर्टिकल में बताएंगे l 

सरकार किसान क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रुपए दे रही है : 

 बहुत तेजी से किसान केसीसी का फायदा उठा रहे हैं l 18 से 75 साल के बीच के सभी किसान इसका लाभ  ले रहे हैं l  पशुपालन, खाद-बीज, कृषि मशीन, मछली पालन व अन्य सभी किसान इस योजना से 3 लाख रुपए तक की रकम ली जा सकती हैं l 

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली ब्याज पर 4 फीसदी ब इंटेरेस्ट : 

किसानों को आसान किस्तों में किसान क्रेडिट कार्ड                              से लोन लेने में सुविधा मिल रही हैं l किसान क्रेडिट कार्ड से अधिकतम ₹300000 का लोन दिया जाता हैं l जिससे कुल 7 फीसदी ब्याज इंटेरेस्ट लागू होती हैं l  लेकिन समय पर किस्त लौटाने वाले किसानों को सरकार ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट देती हैं l  इस तरह 3 लाख रुपये पर ब्याज दर केवल 4 फीसदी लगती हैं l 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें : 

किसान क्रेडिट कार्ड से सभी किसानों को बहुत लाभ हो रहा है जो भी किसान अपना आवेदन करना चाहता है वह किसान वेबसाइट से केसीसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या किसान किसी भी नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर भी ट्वीट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं l 

आवेदन के लिए कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट : 

  आवेदन के लिए किसान के पास आधार कार्ड, पैन   कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा खेती के दस्तावेज की फोटो कॉपी बैंक में  जमा करनी होंगी l मांगी गई जानकारी के अनुसार  फॉर्म भरे वह अपने नजदीक एसबीआई के ब्रांच में जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं l

Read Next Article Scroll Down

Related Posts