आजकल के समय में दुनिया भर में महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही हैं l भारत में बढ़ती जनसंख्या के साथ महंगाई भी बढ़ रही है l जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे वैसे ही लोग डिजिटली सारा काम आसानी से कर रहे हैं l
वही काफी लोग पैसों की बचत के लिए कई तरह की स्कीमों का लाभ उठा रहे हैं l बढ़ती महंगाई के इस दौर में बचत के पैसों की वैल्यू धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं l इसी को देखकर कई बैंकों ने कई तरह की स्कीम भी खोल दी है ताकि लोग आसानी से अपना पैसा बचा सके l ऐसे में आपको अपने बचत के पैसों को किसी अच्छी स्कीम में निवेश करना चाहिए। इसको देखते ही पोस्ट ऑफिस में आपको बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलता हैं l इसकी ज्यादातर बचत योजनाओं पर सरकार टैक्स छूट भी देती है। आज के अर्टिकल में हम आपको पोस्ट ऑफिस की पांच सबसे अच्छी स्कीम्स के बारे में बताएँगे, जहां निवेश करने पर आपको शानदार रिटर्न मिल रहा है और जिससे बड़े बुजुर्ग और बच्चे कोई भी इन स्कीमों का लाभ उठा सकता हैं l इन स्कीम्स में निवेश करने पर आपको किसी प्रकार का खतरा नहीं होगा :-
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम :
बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छी बचत योजना-सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम हैं।
2023 के बजट में, सरकार ने इसकी जमा सीमा भी 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी हैं।
इसके पहले 1 जनवरी 2023 से सरकार ने इसकी ब्याज दर बढ़ाकर 8.0% कर दी थी। इसके बाद की तीन महीने (अप्रैल से जून 2023) के लिए ब्याज दर और बढ़ाकर 8.2% कर दी गई है।
इसमें जमा किए पैसों के बदले में आपको अगले 5 साल तक, हर तिमाही में एक निश्चित आमदनी मिलती रहती है। 5 साल पूरे होने के बाद, आपकी जमा रकम पूरी की पूरी वापस भी मिल जाती है।
सुकन्या समृधि योजना :
लड़कियों की शादी व शिक्षा के लिए सबसे अच्छी बचत योजना सुकन्या समृधि योजना हैं l
इस योजना पर सरकार वर्तमान में 8.0% ब्याज दे रही है। इसकी जमा व ब्याज पर टैक्स छूट भी मिलती है। सिर्फ 250 रुपए में, अकाउंट खुल जाता है और हर साल 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके आप अपनी बेटी के लिए, 2.69 लाख रुपए से लेकर 67.43 लाख रुपए तक वापस पा सकते हैं। लड़की की शादी, शिक्षा या बीमारी पर अकाउंट बंद करके, पैसा बीच में भी निकाला जा सकता है।
किसान विकास पत्र :
इस स्कीम से आप अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं ।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में, आप जितना पैसा जमा करते हैं, वह 10 साल के बाद आपको दोगुना होकर वापस मिल जाता है। 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने इसकी ब्याज दर बढ़ाकर 7.5% कर दी है।
किसान विकास पत्र में अकाउंट कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, पुरुष, महिला, कर्मचारी, मजदूर कोई भी इसका अकाउंट खुलवाकर 10 साल में अपने पैसों को दोगुना कर सकता है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम :
इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपने जेब खर्च के लिए हर महीने पैसे निकाल सकता है l
जमा की गई रकम से आपको 5 साल तक हर महीने कुछ लिमिट तक ही पैसे मिलते हैं l
5 साल बाद आपकी जमा रकम वापस भी मिल जाती है। 2023 के बजट में सरकार ने इसमें पैसे जमा करने की सीमा भी बढ़ाकर 4.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दी है l
पब्लिक प्रोविडेंट फंड :
भारत में प्रचलित सबसे लोकप्रिय सेविंग स्कीम्स में से एक है। आप इसमें किसी बड़े काम के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हैं l
इस अकाउंट में आप हर साल न्यूनतम 500 रुपए से लेकर, अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इसमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके 15 साल में 1.63 लाख रुपए से लेकर 40 लाख रुपए तक इकट्ठा कर सकते हैं।
बच्चों की शादी, शिक्षा या मकान जैसे बड़ी रकम वाले कामों को पूरा करने के लिए ये स्कीम बहुत मददगार हो सकती हैं l