उत्तराखंड के बाराहोती के निकट चीन ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 400 घर वाला गांव मात्र 90 से 100 दिन में तैयार कर दिया गया। चीन द्वारा उत्तराखंड की सीमा के नजदीक बढ़ाए जा रहे मॉडल गांव कहीं ना कहीं चिंता की बात है।
साथ ही चीन नियंत्रण रेखा के मिडिल सेक्टर में छह से सात किमी के दायरे में सैन्य पोस्ट भी बना रहा है।
पहले जहां चीनी सैनिक इन इलाकों में तीन से चार महीने में एक बार गश्त करते थे, वहीं अब यह गश्त 15 दिनों पर होने लगी है।
अब इस ओर सरकार का ध्यान है या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन सीमा के नजदीक चीन की बढ़ती हरकतें कहीं ना कहीं चिंता का सबब जरूर है।