आज पैन कार्ड कितना जरूरी है यह तो आप जानते ही हैं।
आपको अकाउंट खोलना हो, डेबिट कार्ड चाहिए,क्रेडिट कार्ड चाहिए, आईटी आर भरनी हो सभी जगह आज पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
लेकिन पैन कार्ड खो जाने की स्थिति में या किसी और वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप घर बैठे फ्री में e-pan कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे download करें:
- E PAN card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.com/IEC/foportal पर जाना होगा।
- इसके बाद यहां पर आपको इंस्टेंट e-pan ऑप्शन को चुनना होगा।
- यहां पर आप GET NEW E PAN ऑप्शन का चुनाव करेंगे.
- इस पेज पर आपको चार चीजों को पूरा करना होगा । सबसे पहले तो आधार नंबर डालना होगा ,
उसके बाद ओटीपी वैलिडेशन कराना होगा ।
उसके साथ ही वैलिडेट आधार डीटेल्स होंगी
साथ ही चौथा रहेगा ,सिलेक्ट एंड अपडेट पैन डीटेल्स।
- सबसे पहले आप अपना आधार नंबर डालेंगे 12 अंकों का साथ ही आई कंफर्म डेट के सामने जो चेक बुक से उस पर क्लिक कर देंगे। इसके बाद नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे।
- कंटिन्यू करने के बाद एक नया पे जाएगा जिस पर कई तरह की नियम और शर्ते होंगी उन्हें पढ़ें और एक्सेप्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके साथ ही आपका जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है उस पर एक ओटीपी आ जाएगा इस ओटीपी को भरकर नीचे चेकबॉक्स पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
यहां ध्यान देने वाली बातें हैं कि ओटीपी जो आएगा वह 15 मिनट के लिए he valid hoga।
दूसरी जो सबसे अहम बात है कि ओटीपी सही और डीपी डालने के लिए मात्र तीन ही अटेम्प्ट्स आपको मिलने वाले हैं
- इसके तुरंत बाद ही आपको वैलिडेट आधार डिटेल्स वाले पेज पर ले जाएगा वहां आपके आधार की सारी डिटेल्स दी होंगी जिन्हें आप को पढ़ना है और नीचे जो चेकबॉक्स होगा उस पर क्लिक करके कंटिन्यू कर देना है।
- लास्ट में आपको इस तरीके का एक मैसेज दिखाई देगा।
- Aapka e PAN card aapko kuchh hi samay mein Mel per a jaega।
Q: e पैन कार्ड नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Ans: ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Q:. क्या बिना एक्नोलेजमेंट नंबर के ई-पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है?
उत्तर: हां, आप बिना एक्नोलेजमेंट नंबर के भी पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार नंबर दर्ज करनी होगी।
Q:क्या पैन कार्ड डाउनलोड के लिए कोई ऐप है?
उत्तर: नहीं, पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई ऐप नहीं है।
Q: ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कितना शुल्क लागू होता है?
उत्तर: जो पैन कार्ड मैंने आपको तरीका बताया है डाउनलोड करने का उसे डाउनलोड करने के लिए किस तरह का कोई शुल्क आपको नहीं देना होगा।
Q: क्या ई-पैन एक वैध दस्तावेज है?
उत्तर: ई-पैन नियमित पैन कार्ड की तरह ही वैध है। दोनों एक ही हैं और सिर्फ अलग-अलग माध्यम से जारी किए जाते हैं।