अनुज नेगी
कोटद्वार।यूपी के मेरठ निवासी एक व्यक्ति द्वारा द्वारीखाल ब्लॉक के विस्ताना गांव से दो बच्चों को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चों के पिता की तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
विस्ताना गांव निवासी हर्षमोहन नैथानी ने बताया कि वह 10 जून को मवेशियों को चराने के लिए जंंगल गया हुआ था। जब घर लौटा तो उसकी 15 वर्ष की बेटी निशा नैथानी और आठ वर्ष का बेटा कृष नैथानी घर से गायब मिले।
बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में उसकी पत्नी बड़ी बेटी के साथ मेरठ निवासी एक व्यक्ति के साथ चली गई थी। वह अपने दो बच्चों की देखभाल कर रहा था। मेरठ निवासी व्यक्ति लंबे समय से उसके बच्चों को गुमराह कर रहा था।
संदेह जताया कि वही उसके बच्चों को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। उसने एसडीएम से उसके बच्चों को ले जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। राजस्व उपनिरीक्षक लंगूर पल्ला अनामिका ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर नीरज मित्तल निवासी मेरठ के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।