इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
फर्जी तरीके से अपनी भाभी को अपनी पत्नी दिखाकर लिया बैंक से लोन , अब देवर जी तो स्वर्गवासी हो गए बैंक ने दिया भाभो को नोटिस ।
मामला जनपद पौड़ी के ब्लॉक कल्जीखाल ग्राम अमटोला की निवासी बुजुर्ग सुरेशी देवी पत्नी स्व जगत सिंह का है जो कि वर्तमान में शरणार्थी के तौर पर ग्राम धनुल के देवेंद्र सिंह रावत के यहाँ पर रहती है ।
पहले सुरेशी देवी अपने गाँव अमटोला में अपने देवर दलीप सिंह के साथ रहती थी जब देवर की मौत के बाद वे धनुल में रहती है ।
स्व दलीप सिंह नेगी(देवर) ने 15 साल पहले भाभी को गुमराह अपनी पत्नी के रूप में दर्शा लिया और सघन सहकारी समिति से लोन भी ले लिया और देवर जी तो दो वर्ष पहले स्वर्गवासी हो गए तो बैंक ने सुरेशी देवी को नोटिस भेज दिया ।
प्रश्न ये बनता है कि सुरेशी देवी रुपये कहा से दे ओर क्यो दे, यदि सुरेशी देवी के पास धन होता तो वे दूसरे गाँव में शरणार्थी के तौर पे क्यो रहती ।
पता चला है कि मूलधन जमा करना रह गया था जो कि मात्र 7 हजार की धनराशि बकाया थी जो ब्याज सहित 27000 हजार रूपए की बकाया वसूली का नोटिस भेज दिया वृद्ध की उम्र 75 साल है। और मेहनत मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती है। लेकिन सरकारी साधन सहकारी समिति की ओर से नोटिस मिलने पर बहुत भयभीत हैं। नाही घर से बाहर गाड़ी आदि में जा सकती है। जबकि सहकारी साधन समिति ने पूर्व कोई नोटिस नही भेजा।