Ad
Ad

हादसा: गंगोत्री धाम जा रहे यात्रियों के वाहन पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, मची चीख-पुकार

उतरकाशी। 22 सितम्बर ।

नीरज उत्तराखंडी

 गंगोत्री धाम जा रहे गुजरात के यात्रियों के वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सात लोग सवार थे जो वाहन चालक सहित सभी सुरक्षित है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू थाने के पास एक छोटा वाहन संख्या- UA-07T- 2034 पर अचानक पत्थर आने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसमें गुजरात के यात्री उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम जा रहे थे उक्त वाहन में 07 लोग सवार थे जो वाहन चालक सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं। धरासू थाना पुलिस मौके पर हैं । यात्रियों के लिए वाहन व्यवस्था हेतु ARTO को अवगत कराया गया हैं। यात्रियों के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts