रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
देहरादून। कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनाओं मे बड़ा घोटाला किया गया है। जिसकी जांच में मुख्य कृषि अधिकारी देहरादून ने बड़ी अनीयमिताएं पकड़ी है, जिसमें लाखों का घोटाला सामने आया है। हालांकि घोटाले की पूरी रकम अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
यह घोटाला रायपुर ब्लॉक के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजदीप सिंह पंवार ने किया है। रायपुर ब्लॉक के बड़ासीग्रांट, रामनगरडांडा और कोटिमचयक के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत असींचित भूमि को सिंचित करने हेतु सिंचाई पाइप, माइक्रो स्प्रिंकलर, एचडीईडी पाइप समेत कई सिंचाई उपकरण देना प्रस्तावित था, साथ ही विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए प्रशिक्षण देना भी लिखित था,लेकिन भूमि संरक्षण अधिकारी राजदीप सिंह पंवार द्वारा केवल ग्रामीणों के घर पर कुछ सिंचाई पाइप ही पहुंचाए गए।
ग्रामीण लगातार संबंधित अधिकारी से अन्य सिंचाई उपकरणों की मांग करते रहे। लेकिन 6 माह बाद भी कृषकों को उपकरण नहीं मिले तो ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मिलकर मामले की शिकायत मुख्य कृषि अधिकारी देहरादून लतिका सिंह से की।
मुख्य कृषि अधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच में उन्होंने पाया कि कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजदीप सिंह पंवार द्वारा उक्त उपकरणों का भुगतान सीधे एक निजी फर्म, ( जिससे उपकरण खरीदे गए) को किया गया, जबकि काश्तकारों को कोई भी सिंचाई उपकरण प्राप्त नहीं हुए और साथ ही यह भुगतान सीधे लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से किया जाने के निर्देश दिए थे परंतु राजदीप सिंह पंवार द्वारा ऐसा नहीं किया गया और फर्जी तरीके से पैसे को खुर्द-बुर्द कर दिया गया।
मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने बताया है कि तीन गांव के ग्रामीणों द्वारा इस प्रकरण की शिकायत की गई थी। जिसमें जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूरे प्रकरण को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है ताकि मामले की जांच हो सके कहीं अन्य गांव में भी इस प्रकार की अनियमिताएं तो नहीं है।