सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा का 75 वर्ष में मंगलवार को निधन हो गया है, मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली, पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज मुम्बई के एक बडे निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। सुब्रत राय सहारा के निधन से पूरे देश भर में उनके चाहने वालों में मायूसी और परिजनों में शोक की लहर है, जमीन से आसमान तक और आसमान से जमीन तक अपने अलग अंदाज के लिए सुब्रत राय सहारा जाने जाते थे, ऐसे में उनके निधन से पूरे देश भर में मायूसी छाई हुई है।
आज बुधवार को सुब्रत राय का पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर में लाया जाएगा और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से जान गई है।
12 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने 14 नवंबर की रात के साढ़े 10 बजे आखिरी सांस ली।