हादसा (दुखद) : गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार, हुआ दर्दनाक हादसा। पांच पर्यटकों की मौत की आशंका

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के बाघनी गांव के समीप पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरने से सभी 5 सवारियों की मौत की सूचने से हड़कंप। रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

 जानकारी के अनुसार,बिलासपुर के पर्यटक अपने वाहन से बैगनी से वापस लौट रहे थे, जब अनियंत्रित कार 500 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई और दर्दनाक हादसा हो गया। नैनीताल जिले में कोटाबाग ब्लॉक के बघनी पुल के पास एक हादसा हो गया। यहां देवीपुरा से सौड जाने वाले मोटर मार्ग में एक कार गिरने से हादसा हो गया। 

कार में सवार चालक समेत सभी 5 सवारियों की मौत की सूचना मिल रही है। एस.पी.क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और एस.डी.आर.एफ.के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण घेतन की साफ जनकारियाँ नहीं मिल पा रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts